Mohammad Amir Dance Video: अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार (9 जून) इंडिया-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच न्यूयॉर्क में हुआ मुकाबला बारिश के कारण थोड़ा देर में शुरू हुआ। इसी बीच एक तरफ फैंस जहां बारिश के थमने का इंतजार कर रहे थे वहीं पाकिस्तान के फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर मैदान पर डांस करते नज़र आए।
जी हां, सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बॉलीवुड सॉन्ग 'नगाड़े संग ढोल बाजे' गाने पर झूमते कैमरे में कैद हुए। मोहम्मद आमिर के डांस मूव काफी मजे़दार थे जो कि क्रिकेट फैंस को भी काफी पसंद आ रहे हैं जिस वजह से ये वीडियो काफी वायरल हो चुका है।
ये भी पढ़ें: IND Vs PAK मैच में हुई कॉमेडी! टॉस का सिक्का जेब में रखकर भूल गए थे ROHIT SHARMA
THE LAST DANCE pic.twitter.com/sXVzuLgssg
— Zak (@Zakr1a) June 9, 2024