टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बीते रविवार (9 जून) को नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को बॉल दे मारी।
दरअसल, ये घटना पाकिस्तानी इनिंग के दूसरे ओवर में घटी। रिजवान बैटिंग कर रहे थे और मोहम्मद सिराज बॉलिंग पर थे। यहां रिजवान ने आखिरी बॉल पर गेंद को डिफेंड किया था जो कि सीधा मोहम्मद सिराज के हाथों में चली गई। सिराज के हाथों में बॉल देखकर रिजवान ने तुरंत पीछे मुड़कर क्रीज के अंदर कूद लगाई और वो जमीन पर गिर गए।
ये भी पढ़ें: SA Vs BAN Dream11 Prediction, T20 WC 2024: एडेन मार्कराम या नाजमुल हुसैन शांतो? किसे बनाएं कप्तान; यहां Fantasy Team
We loved it Siraj Miyaan pic.twitter.com/4OUGMddPCa
— (@bholination) June 9, 2024