भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा जिसके लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को नहीं चुना गया है। दरअसल, मोहम्मद शमी अब तक अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए हैं जिस वज़ह से उनका BGT के लिए चयन नहीं हुआ। ऐसे में अब खुद घातक तेज गेंदबाज़ ने बीसीसीआई और फैंस से माफी मांगी है।
34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो वापसी के लिए भरसक प्रयास करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए शमी ने अपने रिकवरी पर अपडेट दी और माफी भी मांगी। शमी ने लिखा, 'मैं गेंदबाज़ी के लिए फिट और बेहतर होने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। मैं मैच खेलने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। मैं सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई से माफी मांगता हूं। मैं बहुत जल्द रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा। आप सभी को मेरा प्यार।'
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी लंबे समय से चोटिल हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए पिछले साल हुए ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी मैच खेला था। इस मुकाबले में भी शमी दर्द से निपटने के लिए इंजेक्शन लेकर बॉलिंग कर रहे थे। इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने अपना ऑपरेशन करवाया था और तब से ही वो अपनी फिटेनस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि वो जल्द ही घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं। अगर वो वहां अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी पक्की हो जाएगी।