Mohit Sharma Catch: ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने दर्द में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दर्द दिया। दरअसल, उन्होंने एक शानदार कैच लपककर शार्दुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन इस दौरान खास बात यह रही है कि जहां उन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़ा, वहीं दूसरी तरफ यह कैच पकड़ने से थोड़ी देर पहले वह दर्द से करहाते नज़र आए थे।
हो गए थे चोटिल: कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के पहले ओवर में फील्डिंग के दौरान मोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। गुजरात टाइटंस के लिए इनिंग का पहला ओवर मोहम्मद शमी करने आए थे। यहां ओवर की आखिरी गेंद पर गुरबाज ने लेग साइड की तरफ शॉट खेला था। इसी बीच केकेआर के खिलाड़ी दो रन के लिए दौड़ पड़े। ऐसे में मोहित शर्मा ने तेजी से फील्डिंग करने के चक्कर में अपनी उंगली पर चोट लगा ली। यह तेज गेंदबाज़ काफी दर्द में नज़र आया जिसके बाद फिजियो तुरंत मैदान में आए और उनका इलाज करने लगे। मोहित को मैदान भी छोड़ना पड़ा था।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) April 29, 2023
पकड़ा शानदार कैच: पहले ओवर में इंजर्ड होने के बावजूद इस खिलाड़ी ने मैदान पर अपनी टीम के लिए वापसी की। मोहित ने सिर्फ वापसी ही नहीं कि बल्कि पावरप्ले के दौरान पांचवें ओवर में शार्दुल ठाकुर का पीछे भागते हुए एक शानदार कैच भी पकड़ा। यह कैच देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए और उनकी तारीफ करते दिखे। बता दें कि इस मैच में मोहित गेंदबाज़ी नहीं कर पाए। उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 12 रन खर्चे।
Mohit Sharma you beauty
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
A remarkable catch running backwards to dismiss Shardul Thakur #TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/QOOS30qusH