धोनी ()
6 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। लाइव स्कोर
श्रीलंका के तरफ से अंतिम क्षणों में इसुरु उदाना और आशान प्रियजन ने धमाका किया और टीम के स्कोर को 170 तक ले जाने में सफल रहे। आशान प्रियजन ने केवल 40 गेंद पर 40 रन बनाए तो वहीं इसुरु उदाना ने 10 गेंद पर 19 रन बनाए। ललित मोदी की बेटी है काफी हॉट, जरूर देखें
इसके अलावा आजके मैच में धोनी ने फिर से कमाल किया और एंजेलो मैथ्यूस का स्टंप कर इंटरेनशल क्रिकेट में 476 शिकार पूरे कर लिए। जिस अंदाज में धोनी ने एंजेलो को स्टंप किया उससे एंजेलो मैथ्यूस ही नहीं बल्कि अंपायर भी भौचक्के रह गए। ललित मोदी की बेटी है काफी हॉट, जरूर देखें