Advertisement

ENG vs PAK 1st Test: नशीम शाह का बल्ला बना हथौड़ा, इंग्लिश गेंदबाज़ों को मारे तीन छक्के; देखें VIDEO

नसीम शाह (Naseem Shah) ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 33 रनों की पारी खेली। इसी बीच उन्होंने 3 शानदार छक्के भी ठोके।

Advertisement
ENG vs PAK 1st Test: नशीम शाह का बल्ला बना हथौड़ा, इंग्लिश गेंदबाज़ों को मारे तीन छक्के; देखें VIDEO
ENG vs PAK 1st Test: नशीम शाह का बल्ला बना हथौड़ा, इंग्लिश गेंदबाज़ों को मारे तीन छक्के; देखें VIDEO (Naseem Shah)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 08, 2024 • 01:10 PM

Naseen Shah Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपनी बल्लेबाज़ी से काफी प्रभावित किया। नसीम ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 81 बॉल का सामना करके 33 रन बनाए और इसी बीच इंग्लिश गेंदबाज़ों को तीन छक्के भी जड़े।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 08, 2024 • 01:10 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये नज़ारा पाकिस्तान की पहली इनिंग और मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन देखने को मिला। नसीम ने सबसे पहले इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को 97 ओवर की दूसरी बॉल पर कदमों का इस्तेमाल करके शानदार छक्का लगाया। नसीम के बैट से ये छक्का देखकर पाकिस्तानी फैंस काफी खुश हुए।

Trending

गौरतलब है कि नसीम यहां पर ही नहीं रुके। बशीर की बॉल पर छक्का ठोकने के बाद पाकिस्तान खिलाड़ी ने इंग्लिश टीम के दूसरे स्पिनर जैक लीच को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने जैक लीच को 103वें ओवर की चौथी बॉल पर एक छक्का मारा और फिर 105वें ओवर की दूसरी बॉल पर भी नसीम ने ऐसा ही किया। यही वजह है इस घटना का वीडियो पाकिस्तानी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से नसीम की बैटिंग का वीडियो साझा किया गया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि नसीम ने अपनी इनिंग में 3 छक्के और एक चौका जड़ा जिसके दम पर उन्होंने 81 बॉल का सामना करके कुल 33 रन बनाए। गौरतलब है कि ये स्कोर नसीम शाह का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर भी बन गया है। बात करें अगर मुल्तान टेस्ट की तो यहां का पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत दिखा है। मेजबान टीम खबर लिखे जाने तक 112 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन ठोक चुकी है। अब्दुल्ला शफीक (102) और कप्तान शान मसूद (151) ने शानदार शतकीय पारी खेली है। फिलहाल सऊद शकील (67) और सलमान अली आगा (00) बैटिंग कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement