Advertisement
Advertisement
Advertisement

Nathan Lyon ने पकड़ा बवाल कैच, 36 साल की उम्र में 24 साल के लड़के के उड़ा डाले होश; देखें VIDEO

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां 36 वर्षीय नाथन लियोन ने 24 वर्षीय रचिन रविंद्र का एक बेहद कमाल का कैच पकड़ा है।

Advertisement
Nathan Lyon ने पकड़ा बवाल कैच, 36 साल की उम्र में 24 साल के लड़के के उड़ा डाले होश; देखें VIDEO
Nathan Lyon ने पकड़ा बवाल कैच, 36 साल की उम्र में 24 साल के लड़के के उड़ा डाले होश; देखें VIDEO (Nathan Lyon Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 01, 2024 • 10:49 AM

Nathan Lyon Catch: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) अपनी गेंदबाज़ी के दम पर किसी भी बल्लेबाज़ को घुटने पर लाने का दम रखते हैं, लेकिन ये 36 वर्षीय खिलाड़ी मैदान पर सिर्फ बॉलिंग करते हुए ही नहीं बल्कि फील्डिंग करते हुए भी किसी से कम नज़र नहीं आता। लियोन ने एक बार फिर अपनी फिटनेस से सभी के होश उड़ाए हैं और एक बवाल कैच पकड़कर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 01, 2024 • 10:49 AM

कैच पकड़कर दहाड़े लियोन

Trending

नाथन लियोन का ये बवाल कैच न्यूजीलैंड की पहली इनिंग में छठे ओवर में देखने को मिला। मैदान पर 24 वर्षीय रचिन रविंद्र बैटिंग कर रहे थे। इस युवा बैटर से न्यूजीलैंड फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन नाथन लियोन के शानदार कैच ने रचिन और कीवी फैंस तक का दिल तोड़कर रख दिया।

दरअसल, जोश हेजलवुड की गेंद पर रचिन रविंद्र खूबसूरत ड्राइव मारना चाहते थे लेकिन यहां वो गेंद को नीचे रखने में नाकाम रहे। रचिन के बैट से टकराने के बाद ये गेंद सीधा नाथन लियोन की तरफ गई जहां इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी दाई और कूद लगाकर एक गजब का कैच पकड़ा। एक समय ऐसा लगा कि ये गेंद लियोन से छूट जाएगा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया और रचिन रविंद्र के होश उड़ा डाले। इतना ही नहीं गेंदबाज़ी से लियोन ने 8.1 ओवर करके 4 विकेट भी झटके हैं।

ये भी पढ़ें: TOP 5 इंडियन प्लेयर जिन्हें IPL में मिल रही है सबसे मोटी सैलरी, विराट और धोनी नहीं हैं लिस्ट में शामिल

204 रन से पिछड़ी न्यूजीलैंड की टीम 

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि मेजबान टीम न्यूजीलैंड काफी मुश्किलों में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 383 रन बनाए हैं जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 179 रन बनाकर ही अपनी पहली पारी में ऑल आउट हो गई। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया को 204 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो चुकी है।

Advertisement

Advertisement