Advertisement

दिल हो तो गुरबाज़ जैसा! फैन बॉय से पूछा क्या चाहिए? फिर निकाल कर दे दिये ग्लव्स; देखें VIDEO

IPL 2024: रहमानुल्लाह गुरबाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे क्रिकेट फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

Advertisement
दिल हो तो गुरबाज़ जैसा! फैन बॉय से पूछा क्या चाहिए? फिर निकाल कर दे दिये ग्लव्स; देखें VIDEO
दिल हो तो गुरबाज़ जैसा! फैन बॉय से पूछा क्या चाहिए? फिर निकाल कर दे दिये ग्लव्स; देखें VIDEO (Rahmanullah Gurbaz)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 22, 2024 • 02:36 PM

Rahmanullah Gurbaz Video: अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) बेहद दरियादिल इंसान हैं। वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम का हिस्सा हैं और अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं। इसी बीच गुरबाज़ का एक वीडियो सामने आया है जो कि क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 22, 2024 • 02:36 PM

नन्हे फैन को गिफ्ट कर दिये ग्लव्स

Trending

गुरबाज़ मैदान पर जितनी आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हैं, वह मैदान के बाहर उतने ही नम्र हैं। वायरल वीडियो में गुरबाज की दरियादिली एक बार फिर फैंस को देखने को मिली है। दरअसल, ये वीडियो केकेआर के प्रैक्टिस सेशन का है। इस वीडियो में गुजराब अपने एक फैन से मिलते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच वो उससे पूछते हैं कि तुम्हें क्या चाहिए?

इसके जवाब में लकी फैन गुरबाज से उनके ग्लव्स मांगता है। यहां गुरबाज एक भी मिनट का समय खराब नहीं करते और तुरंत अपने बैटिंग ग्लव्स उठाकर अपने फैन को दे देते हैं। इतना ही नहीं, यहां ये अफगानी खिलाड़ी अपने दूसरे फैंस से भी मिलने का वादा करता है और फैंस के साथ फोटों भी क्लिक करवाता है।

KKR vs SRH, IPL 2024 Dream 11 Team: इस तरह से बनाएं Fantasy टीम, इन खिलाड़ियों को चुने कप्तान और उपकप्तान

गरीबों में बांटे थे पैसे

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि साल 2023 में भारत में वर्ल्ड कप खेला गया था जिसके दौरान गुरबाज ने अपने देश लौटने से पहले दीपावली के मौके पर सड़के किनारे सो रहे गरीब लोगों को पैसे बांटे थे। ये काम गुरबाज ने बेहद सवेरे किया था ताकि उन्हें कोई पहचान ना पाए, हालांकि एक क्रिकेट फैन ने उन्हें ऐसा करते देख लिया और वीडियो शूट कर लिया। यही वजह है अब हर कोई गुरबाज़ की सोशल मीडिया पर सराहना कर रहा है।

Advertisement

Advertisement