AB De Villiers बना अफगानी बल्लेबाज़, 21 गेंदों पर चौके छक्के ठोककर जड़ दिया शतक; देखें VIDEO
रहमानुल्लाह गुरबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 125 गेंदों पर 145 रनों की तूफानी पारी खेली है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (8 जुलाई) को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (145) और इब्राहिद ज़दरान (100) काल बनकर बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर बरसे। इस मुकाबले में गुरबाज के बल्ले ने खूब आग उगली और उन्होंने मैदान पर धमाल मचाते हुए 125 गेंदों पर 145 रन ठोक डाले।
गुरबाज ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के साथ खिलवाड़ करते हुए मैदान के हर कोने में चौके छक्के लगाए। इसी बीच उन्होंने मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डी विलियर्स की तरह एक अद्भूत छक्का लगाया। दरअसल, गुरबाज का यह छक्का अफगानिस्तान की इनिंग के 21वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद गेंदबाज़ी कर रहे थे।
Trending
हसन महमूद के ओवर की तीसरी गेंद पर गुरबाज ने महान बल्लेबाज़ डी विलियर्स की तरह ऑफ साइड में पिच हुई गेंद को अपने घुटने पर बैठकर स्कूप शॉट खेलते हुए शॉर्ट फाइन के ऊपर से छक्के के लिए हवाई यात्रा पर भेज दिया। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rahmanullah Gurbaz played a shot like AB De Villiers.#BANvAFG #Ashes2023 pic.twitter.com/WWsrehWUVw
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) July 8, 2023
बता दें कि इस मुकाबले में गुरबाज ने 13 चौके और 8 छक्के ठोके। यानी गुरबाज ने चौके जड़कर 52 रन और छक्के लगाकर कुल 48 रन बनाए। जी हां, यानी गुरबाज के बैट से महज चौके छक्कों के दम पर 21 गेंदों पर 100 रन बने। गुरबाज के अलावा इब्राहिम जदरान ने भी 9 चौके और 1 छक्क की मदद से 119 गेंदों पर शतकीय पारी खेली। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों के आउट होने के बाद अफगानी टीम का ओर कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका।
INNINGS BREAK! #AfghanAtalan put on an incredible batting performance as they made 331/9 in the 1st inning. @RGurbaz_21 (145) & @IZadran18 (100) scored s, making it the 1st instance that both the openers score s in ODIs for .
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 8, 2023
Over to our bowlers now!#BANvAFG | #XBull pic.twitter.com/cQ6z166Eie
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 332 रनों का टारगेट सेट कर दिया है। बांग्लादेश की टीम को अब यह मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान द्वारा रखे गए लक्ष्य को हासिल करना पड़ेगा। बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे है। अगर वह आज यह मुकाबला गंवाती है तो वह सीरीज भी गंवा बैठेगी।