अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (8 जुलाई) को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (145) और इब्राहिद ज़दरान (100) काल बनकर बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर बरसे। इस मुकाबले में गुरबाज के बल्ले ने खूब आग उगली और उन्होंने मैदान पर धमाल मचाते हुए 125 गेंदों पर 145 रन ठोक डाले।
गुरबाज ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के साथ खिलवाड़ करते हुए मैदान के हर कोने में चौके छक्के लगाए। इसी बीच उन्होंने मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डी विलियर्स की तरह एक अद्भूत छक्का लगाया। दरअसल, गुरबाज का यह छक्का अफगानिस्तान की इनिंग के 21वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद गेंदबाज़ी कर रहे थे।
हसन महमूद के ओवर की तीसरी गेंद पर गुरबाज ने महान बल्लेबाज़ डी विलियर्स की तरह ऑफ साइड में पिच हुई गेंद को अपने घुटने पर बैठकर स्कूप शॉट खेलते हुए शॉर्ट फाइन के ऊपर से छक्के के लिए हवाई यात्रा पर भेज दिया। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rahmanullah Gurbaz played a shot like AB De Villiers.#BANvAFG #Ashes2023 pic.twitter.com/WWsrehWUVw
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) July 8, 2023