आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का 10वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 28 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था जहां ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 40 बॉल पर 9 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेली। ट्रेविस हेड अफगानी बॉलर्स की कुटाई करते हुए आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि वो सिर्फ 6 रनों के निजी स्कोर पर भी आउट हो सकते हैं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं क्योंकि राशिद खान (Rashid Khan) ने उनका एक बेहद आसान कैच टपका दिया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ। लाहौर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान राशिद खान फील्डिंग करते हुए भारी मिस्टेक कर बैठे थे। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के चौथे ओवर में घटी थी। अफगानी टीम के लिए ये ओवर फजलहक फारूकी करने आए थे, जिनकी पहली ही बॉल पर ट्रेविस हेड ने पुल शॉट खेलते हुए मिड ऑन की तरफ कैच दे दिया था।
अफगानी टीम के लिए यहां राशिद खान तैनात थे, ऐसे में फैंस को लगा था कि वो आसानी से कैच पकड़ लेंगे। हालांकि जो सोच जाए और वो ही हो जाए तो दुनिया कितनी सुंदर हो जाए। फैंस के अरमानों पर यहां भी पानी फिर गया। आप बिल्कुल सही समझे। यहां अफगानिस्तान के सबसे तेज फील्डर्स में शुमार राशिद खान ने लगभग अपने हाथ में आया कैच टपका दिया, जिसके साथ ही ट्रेविस हेड को बड़ा जीवनदार मिल गया।