Rinku Singh & Shubman Gill Viral Video: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह बीते दिनों में काफी सुर्खियों में रहे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर में रिंकू के बैट से निकले पांच छक्कों को कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूला सकता। यह खिलाड़ी बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर है, लेकिन इस बार वह किसी दूसरी वजह से चर्चाओं के केंद्र में हैं।
दरअसल, रिंकू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में रिंकू इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की नकल करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में रिंकू ने अपने पुराने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट किया था। यहां उन्होंने विराट कोहली की नकल उतारी। रिंकू ने विराट के अंदाज में लाइव चैट में कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट खेलकर दिखाया। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में शुभमन गिल को भी देखा जा सकता है जो हंस-हंसकर लोट-पोट दिख रहे हैं। गौरतलब है कि इस साल आईपीएल में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। शुभमन गिल लगातार गुजरात टाइटंस के लिए रन बना रहे हैं। गिल अब तक टूर्नामेंट में 6 मैचों में कुल 228 रन बना चुके हैं। वहीं रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए फिनिशर के तौर पर 7 मैचों में 233 रन ठोके हैं।
Rinku Singh imitating the batting style of King Kohli.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2023
This is brilliant from Rinku. pic.twitter.com/d5qz8KDf3U