Rishabh Pant And Kuldeep Yadav Video: IPL 2025 में बीते सोमवार, 24 मार्च को दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां मेजबान टीम DC ने आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की 31 बॉल पर नाबाद 66 रनों की पारी के दम पर LSG को एक विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये ओवर रवि बिश्नोई करने आए थे जिनकी दूसरी बॉल पर कुलदीप यादव ने कट शॉट खेला था। यहां वो गेंद को ठीक से मार नहीं पाए थे जिस वज़ह से वो गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास चली गई।
यहां पर ही मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला। गौरतलब है कि अपना शॉट खेलने के बाद कुलदीप यादव बैलेंस खो बैठे थे, हालांकि इसके बावजूद वो लाइन के अंदर ही थे। कुलदीप को बैलेंस खोता देख ऋषभ पंत ने मस्ती की और उन्हें धक्का मारकर स्ट्राइकर एंड की लाइन से बाहर गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने मस्ती-मस्ती में स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स भी गिरा दिए। यही वजह है इस घटना का मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है।