Hardik Pandya पर भड़के रोहित शर्मा! पीछे से लगाया गले तो लगा दी फटकार; देखें VIDEO (Rohit Sharma got angry on Hardik Pandya)
बीते रविवार (24 मार्च) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम गुजरात ने आखिरी ओवर में 6 रनों से जीत हासिल की और मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर काफी गुस्सा करते नज़र आए।
हार्दिक ने लगाया गले फिर भड़क गए हिटमैन
ये घटना अहमादाबाद में खेले गए मैच के बाद घटी। रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे थे, इसी बीच हार्दिक पांड्या पीछे से आए और उन्होंने रोहित को गले लगा लिया। ऐसे में रोहित नाराज़ हो गए। यहां रोहित और हार्दिक के बीच क्या बातचीत हुए ये तो साफ नहीं है।