Advertisement
Advertisement
Advertisement

Sam Curran का स्लोअर कटर देखा क्या? बेबस-बेचारा इंग्लिश बैटर हुआ क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

द हंड्रेड टूर्नामेंट में सैम करन खूब जलवा दिखा रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने स्लोअर कटर से सुर्खियां बटोरी हैं।

Advertisement
Sam Curran का स्लोअर कटर देखा क्या? बेबस-बेचारा इंग्लिश बैटर हुआ क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
Sam Curran का स्लोअर कटर देखा क्या? बेबस-बेचारा इंग्लिश बैटर हुआ क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO (Sam Curran)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 09, 2024 • 12:17 PM

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जहां इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) अपने प्रदर्शन से काफी बवाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला बीते गुरुवार (7 अगस्त) को सदर्न ब्रेव (outhern Brave) और ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के बीच खेला गया था जहां पर भी सैम करन ने बैट और बॉल दोनों से ही धमाल मचाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। इसी बीच उन्होंने सदर्न ब्रेव के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स डेविस (Alex Davies) को अपनी स्लोअर कटर के दम पर क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 09, 2024 • 12:17 PM

सैम करन का ये गज़ब का बॉल सदर्न ब्रेव की इनिंग की 18वीं बॉल पर देखने को मिला। एलेक्स डेविस मैदान पर संघर्ष कर रहे थे और 45.45 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे। इसी बीच सैम करन ने उनको कुछ अलग करके फंसाने का प्लान बनाया।

Trending

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने लेग स्टंप की लाइन पर बॉल पटककर एक स्लोअर कटर डिलीवर किया था जिस पर डेविस पूरी तरह हैरत में रह गए। वो बॉल को डिफेंस करके रोकना चाहते थे, लेकिन सैम करन की बॉल पिच पर पड़कर घूम गई और फिर बल्लेबाज़ को चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप पर जा टकराई। जब ये घटना घटी तब बल्लेबाज़ पूरी तरह हैरान परेशान दिखा, यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि इस मैच में सैम करन ने 20 बॉल में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे और फिर 18 बॉल पर 5 छक्के जड़ते हुए 35 रनों की पारी खेली थी। उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित भी किया गया था। बात करें अगर इस मैच की तो जेम्स विंस की 52 रनों की पारी के दम पर सदर्न ब्रेव ने 118 रन बनाए थे जिसके जवाब में ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने महज़ 85 बॉल पर ये लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की।

Advertisement

Advertisement