Advertisement

संजू सैमसन Rocked मोहसिन खान Shocked! खड़े-खड़े जड़ दिया बाहुबली छक्का; देखें VIDEO

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संजू सैमसन ने नाबाद 82 रन बनाए जिसके दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े।

Advertisement
संजू सैमसन Rocked मोहसिन खान Shocked! खड़े-खड़े जड़ दिया बाहुबली छक्का; देखें VIDEO
संजू सैमसन Rocked मोहसिन खान Shocked! खड़े-खड़े जड़ दिया बाहुबली छक्का; देखें VIDEO (Sanju Samson Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 24, 2024 • 06:14 PM

Sanju Samson Six: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की धमाकेदार शुरुआत की है। इस सीजन RR का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है जहां संजू सैमसन ने 52 गेंदों पर 82 रन ठोके है। इसी बीच उन्होंने एक बाहुबली छक्का जड़कर फैंस का दिल जीता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 24, 2024 • 06:14 PM

खड़े-खड़े जड़ दिया लंबा छक्का

Trending

इस मुकाबले में संजू सैमसन ने नाबाद 82 रन बनाए जिसके दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े। संजू के सभी शॉट्स शानदार थे, लेकिन उनके बैट से सबसे बेहतरीन छक्का इनिंग के आखिरी में निकला। ये घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 20वें ओवर में देखने को मिली।

LSG के लिए ये ओवर मोहसिन खान करने आए थे। मोहसिन ने पांचवीं गेंद पर संजू सैमसन को चकमा देने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर गेंद फेंकने का प्लान बनाया था। मोहसिन ने किया भी ऐसा ही, लेकिन दूसरी तरह संजू पूरी तरह तैयार थे। मोहसिन की गेंद पर सैमसन ने बैकफुट पर जाकर अपनी भुजाओं के दम पर डीप कवर के ऊपर से छक्का लगाया। ये शॉट उनके बैट से इस कदर टाइम हुआ था कि इसे देखना वाले सभी दर्शन हैरान रह गए। कमेंटेटर्स भी सैमसन का शॉट देखकर पूरी तरह दंग नज़र आए और उनकी तारीफ करते कैमरे में कैद हुए।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन के पहले मैच में संजू सैमसन का बल्ला हर बार हल्ला करता है। साल 2020 से ही संजू ने हर सीजन अपनी टीम के ओपनिंग मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है। साल 2020 में उन्होंने पहले मैच में 74 रन ठोके थे। वहीं साल 2021 में उनके बैट से पहले मैच में 119 रन निकले थे। 2022 में भी उन्होंने पहले मैच में 55 रन की पारी खेली थी। वहीं पिछले सीजन यानी साल 2023 में भी उन्होंने टीम के ओपनिंग मैच में 55 रन बनाए थे।

Advertisement

Advertisement