Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैच देखने आया है मैच देख, दादागिरी यही उतार दूंगा...', क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने फैन को दी गाली

रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान सौरभ तिवारी फैंस से भिड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for 'मैच देखने आया है मैच देख, दादागिरी यही उतार दूंगा...', क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने फै
Cricket Image for 'मैच देखने आया है मैच देख, दादागिरी यही उतार दूंगा...', क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने फै (Saurabh Tiwari)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 02, 2023 • 03:10 PM

क्रिकेट फैंस एक टीम के लिए 12वें खिलाड़ी जैसे होते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब फैंस खिलाड़ियों को ट्रोल और परेशान करते दिखे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें मैच इन्जॉय करने आए दर्शक क्रिकेटर सौरभ तिवारी को परेशान करते नज़र आ रहे हैं। इस घटना के दौरान सौरभ तिवारी भी अपना आपा खो देते हैं जिस वज़ह से अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 02, 2023 • 03:10 PM

सौरभ तिवारी ने फैंस को किया इग्नोर: यह घटना रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज और झारखंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान घटी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दर्शक सौरभ तिवारी को आवाज लगाकर पूछता है, 'सौरभ भईया आप इसके बाद उतरेंगे?' इस दौरान क्रिकेटर दर्शक की बात नहीं सुनता जिसके बाद फैन एक बार फिर आवाज लगाकर कहता हैं, 'भईया आप इसके बाद उतरेंगे?' लेकिन यहां भी सौरभ की तरफ से जवाब नहीं आता।

Trending

फैन और क्रिकेटर ने दी गाली: क्रिकेटर से कोई भी रिएक्शन ना मिलने के बाद फैन बदतमीजी दिखाता है और क्रिकेटर को देखकर कहता है कि 'अबे सौरभ इसके बाद उतरेगा।' यहां क्रिकेटर अपना आपा खो देता है और फैन को चेतावनी देते हुए कहता है, 'इसका मतलब यह नहीं कि कुछ भी बोलेगा, तुझे अपने घर जाना है या नहीं।'

यह घटना यहां नहीं थमती और क्रिकेटर सौरभ तिवारी फैन के पास पहुंच जाते हैं और उन्हें धमकी देते हुए कहते हैं कि मैच देखने आया है मैच देख, दादागिरी यही उतार देंगे। क्रिकेटर और फैन के बीच जुबानी जंग होती है और इसी बीच सौरभ तिवारी और फैंस एक दूसरे को अपशब्द भी कहते हैं। यही कारण है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

बता दें कि सौरब तिवारी इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। इस मुकाबले की बात करें तो सर्विसेज के खिलाफ मैच में सौरभ तिवारी ने पहली पारी में 237 गेंदों पर सबसे ज्यादा 165 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला और झारखंड ने मैच 9 विकेट से जीतकर अपने नाम किया।

Advertisement

Advertisement