क्या पाकिस्तानी टीम में पड़ी दरार? अब शान मसूद और शाहीन अफरीदी की फूट का VIDEO हुआ VIRAL (Image Source: Google)
पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था जहां बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से रौंदकर मुकाबला जीता। घर पर मिली ऐसी हार के बाद पाकिस्तानी टीम काफी निराश है, लेकिन इसी बीच टीम के बीच पड़ी फूट का एक और वीडियो वायरल हो गया है।
ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि टीम के कप्तान शान मसूद और टीम के सबसे बड़े गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी का है। ये दोनों ही टीम के सीनियर प्लेयर हैं, लेकिन रावलपिंडी टेस्ट के दौरान मैदान पर इन दोनों के बीच ही मतभेद देखने को मिला। दरअसल, ये घटना टीम हर्डल के दौरान घटी।
Wait what???
— Mariya Rajput (@mariya_raj10) August 25, 2024
pic.twitter.com/k1X22CvP80
ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी All Time ODI XI, MS Dhoni को बनाया कप्तान