भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। शाकिब ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलवाई। शार्दुल ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को बोल्ड करके आउट किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शार्दुल को पार्टनरशिप ब्रेकर कहा जाता है। यानी शार्दुल अकसर ही अहम मौकों पर अपनी टीम के लिए विकेट चटकाते हैं और ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला। बांग्लादेश की खराब शुरुआत के बाद शाकिब और तौहीद हिरदॉय के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हो गई थी। शाकिब अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे ऐसे में कप्तान रोहित ने एक बार फिर शार्दुल को याद किया।
शार्दुल भारतीय टीम के लिए 34वां ओवर करने आए थे। यहां उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर कमाल करके दिखा दिया। शार्दुल ने राउंड द विकेट आकर शाकिब को इनस्विंग गेंद डिलीवर किया था। यहां शाकिब चकमा खा गए। यह गेंद पिच से टकराकर तेजी से अंदर की तरफ आई जिसके दौरान शाकिब रिएक्ट करने में लेट हो गए और गेंद उनके बैट के किनारे से टकराकर सीधा स्टंप में घुस गई और ऐसे शाकिब की पारी का अंत हुआ।