Advertisement
Advertisement
Advertisement

Sophie Devine के दिमाग की बत्ती हुई गुल, खड़े-खड़े हो गईं रन आउट; देखें VIDEO

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन खड़े-खड़े रन आउट हो गईं। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement
Sophie Devine के दिमाग की बत्ती हुई गुल, खड़े-खड़े हो गईं रन आउट; देखें VIDEO
Sophie Devine के दिमाग की बत्ती हुई गुल, खड़े-खड़े हो गईं रन आउट; देखें VIDEO (Sophie Devine Run Out)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 25, 2024 • 12:32 PM

भारत और न्यूजीलैंड महिला (IND W vs NZ W ODI) क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते गुरुवार, 24 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में दौरान न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) खड़े-खड़े रन आउट हो गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां दीप्ति शर्मा और यास्त्रिका भाटिया ने गज़ब चतुराई दिखाकर ये कारनामा किया था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 25, 2024 • 12:32 PM

सोफी डिवाइन का बड़ा विकेट टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की इनिंग के 12वें ओवर में मिला। यहां टीम इंडिया के लिए स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बॉलिंग कर रहीं थी, जिनकी आखिरी बॉल पर सोफी डिवाइन ने कदमों का सहारा लेकर डिफेंसिव शॉट खेला था। न्यूजीलैंड की कप्तान के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा दीप्ति शर्मा के पास गई जहां उन्होंने बेहद चतुराई दिखाकर तुरंत ही बॉल विकेटकीपर यास्त्रिका भाटिया की तरफ फेंक दिया।

Trending

दूसरी तरफ इस दौरान सोफी डिवाइन काफी सुस्त नज़र आईं। इसी का फायदा यास्त्रिका भाटिया ने भी उठाया। उन्होंने बॉल को कलेक्ट करके तुरंत स्टंप उड़ा दिये। सोफी डिवाइन को जब तक ये समझ आया तब तक काफी देर हो गई। उन्होंने सेफ लाइन के पीछे जाने की कोशिश भी की, लेकिन वो देरी कर चुकी थी। इस तरह सोफी खड़े-खड़े रन आउट हो गई। यही वज़ह है फैंस दीप्ति और यास्त्रिका की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर में 228 रन बनाने का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 40.4 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और सिर्फ 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ये मैच 59 रनों के बड़े अंतर से जीता और अब वो सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर, रविवार और तीसरा मुकाबला 29 अक्टूबर, मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement