Selfish Rinku Singh! बैटिंग के लिए शिवम दुबे को ही करा दिया रन आउट; देखें VIDEO (Shivam Dube Run Out)
Shivam Dube Run Out: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते रविवार (14 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 42 रनों से हराकर जीत हासिल की और इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज भी 4-1 से अपने नाम कर ली। भले ही ये सीरीज इंडिया ने जीती हो, लेकिन पांचवें टी20 मैच के दौरान एक ऐसी घटना जो कि फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी।
रिंकू की वजह से आउट हुए शिवम दुबे
दरअसल, भारतीय पारी के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह (Rinku Singh) और शिवम दुबे (Shivam Dube) बैटिंग कर रहे थे। यहां पहली बॉल खेलने के लिए स्ट्राइक एंड पर रिंकू सिंह थे और उन्होंने फराज अकरम की पहली ही बॉल पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेला था।
Shivam Dube - selfless
— Msdhoni~7 (@msd7_7) July 14, 2024
Selfish pic.twitter.com/qaMLwENYZC