Shreyas Iyer ने विराट कोहली के स्टाइल में खेला शॉर्ट बॉल, फिर 3D प्लेयर बनकर बॉलिंग भी की; देखें VIDEO
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर काफी अभ्यास कर रहे हैं। वो बैटिंग ही नहीं, बल्कि बॉलिंग की भी जमकर प्रैक्टिस करते नज़र आए हैं।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 02 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज के लिए इंडियन टीम ने जमकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है और इसी बीच टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नेट्स में खूब पसीना बहाते नज़र आए हैं। आलम ये है कि श्रेयस प्रैक्टिस सेशन के दौरान बैटिंग के अलावा जमकर बॉलिंग भी करते कैमरे में कैद हुए।
विराट के अंदाज में खेला शॉर्ट बॉल
Trending
शॉर्ट बॉल श्रेयस अय्यर की कमजोर मानी जाती है, इसलिए ये मिडिल ऑर्डर बैटर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले शॉर्ट बॉल खेलने की प्रैक्टिस करता दिखा। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो विराट कोहली के स्टांस में शॉर्ट बॉल खेलते नज़र आए हैं। ये भी जान लीजिए कि श्रेयस ने पुल शॉर्ट के मास्टर रोहित शर्मा से भी शॉर्ट बॉल खेलने की खूब टिप्स ले ली हैं।
Shreyas Iyer in today's batting practice at Colombo ahead of ODI series.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 31, 2024
- Shreyas following Virat Kohli's stance to play pull shots in the Nets.pic.twitter.com/s5KRYWrQu4
बॉलिंग भी कर रहे हैं श्रेयस
गौरतलब है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की एंट्री के बाद अब टीम के कई खिलाड़ी नेट्स में बॉलिंग प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें श्रेयस स्पिन बॉलिंग करते नज़र आए। ये भी जान लीजिए कि वो आईपीएल के दौरान भी नेट्स प्रैक्टिस में ऐसा करते कई बार देखे गए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 विकेट और लिस्ट ए क्रिकेट में भी 5 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने भी गेंदबाज़ी की थी।
T20I Series
— BCCI (@BCCI) August 1, 2024
It's now time for ODIs #TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/FolAVEn3OG
श्रेयस का होगा कमबैक
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
आपको बता दें कि बीता समय श्रेयस अय्यर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हाल ही में टीम से ड्रॉप किया गया और उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया गया, लेकिन अब उनके लिए समय बदल चुका है। श्रेयस ने पिछले साल दिसंबर में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था जिसके बाद अब वो फिर एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं।