भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 02 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज के लिए इंडियन टीम ने जमकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है और इसी बीच टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नेट्स में खूब पसीना बहाते नज़र आए हैं। आलम ये है कि श्रेयस प्रैक्टिस सेशन के दौरान बैटिंग के अलावा जमकर बॉलिंग भी करते कैमरे में कैद हुए।
विराट के अंदाज में खेला शॉर्ट बॉल
शॉर्ट बॉल श्रेयस अय्यर की कमजोर मानी जाती है, इसलिए ये मिडिल ऑर्डर बैटर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले शॉर्ट बॉल खेलने की प्रैक्टिस करता दिखा। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो विराट कोहली के स्टांस में शॉर्ट बॉल खेलते नज़र आए हैं। ये भी जान लीजिए कि श्रेयस ने पुल शॉर्ट के मास्टर रोहित शर्मा से भी शॉर्ट बॉल खेलने की खूब टिप्स ले ली हैं।
Shreyas Iyer in today's batting practice at Colombo ahead of ODI series.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 31, 2024
- Shreyas following Virat Kohli's stance to play pull shots in the Nets.pic.twitter.com/s5KRYWrQu4