Advertisement
Advertisement
Advertisement

'क्या विराट को बताओगे ट्रॉफी कैसे जीतते हैं?', आकाश चोपड़ा के टेढ़े सवाल का स्मृति मंधाना ने दिया सीधा-सीधा जवाब

आकाश चोपड़ा ने स्मृति मंधाना से पूछा है कि क्या वो विराट कोहली को ये बताएंगी कि आईपीएल का टाइटल कैसे जीतते हैं। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement
'क्या विराट को बताओगे ट्रॉफी कैसे जीतते हैं?', आकाश चोपड़ा के टेढ़े सवाल का स्मृति मंधाना ने दिया सी
'क्या विराट को बताओगे ट्रॉफी कैसे जीतते हैं?', आकाश चोपड़ा के टेढ़े सवाल का स्मृति मंधाना ने दिया सी (Smriti Mandhana)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 19, 2024 • 01:25 PM

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पहली बार चैंपियन बनी है। WPL 2024 के फाइनल में मंधाना की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 8 विकेट से धूल चटाकर खिताब जीता है जिसके बाद से आरसीबी वुमेंस टीम की तुलना आसीबी मेंस टीम से हो रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने स्मृति मंधाना से ऐसा टेढ़ा सवाल किया जो कि विराट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 19, 2024 • 01:25 PM

दरअसल, आरसीबी वुमेंस टीम की जीत के बाद आकाश चोपड़ा ने मस्ती करते हुए स्मृति मंधाना से ये पूछा कि क्या आप विराट कोहली को ये बताओगे कि आईपीएल की ट्रॉफी कैसे जीतते हैं? 

Trending

आकाश चोपड़ा का ये टेढ़ा सवाल सुनकर स्मृति मंधाना ने साफ शब्दों में ये कहा कि ये काफी विवादित सवाल है। विराट कोहली ने क्या हासिल नहीं किया। वो एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप जीता है चैंपियन ट्रॉफी जीती है। मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट लक पर भी निर्भर करता है और ये आरसीबी के लिए शुरुआत हो सकती है।

पत्रकार पर भड़की स्मृति मंधाना

इतना ही नहीं, फाइनल के बाद एक पत्रकार ने भी आरसीबी कैप्टन से बात करके विराट कोहली पर निशाना साधा। पत्रकार ने कहा कि दूसरा नंबर 18 (विराट कोहली) ट्रॉफी का इंतज़ार कर रहा है। इस पर आप क्या कहोगे?

Also Read: Live Score

यहां पर भी स्मृति ने विराट कोहली को बैक करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने साफ शब्दों में पत्रकार को ये जवाब दिया कि जो विराट कोहली ने अपनी जिंदगी में हासिल किया है वो किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने नहीं किया। इसलिए उनकी तुलना मेरे से नहीं होनी चाहिए। मैं विराट की खूब इज्जत करती हूं। वो मेरे लिए प्रेरणा हैं। मेरा जर्सी नंबर मेरी व्यक्तिगत पसंद हैं। मेरा जन्मदिन 18 तारीख को आता है इसलिए मैंने वो चुना है। एक टाइटल कुछ भी परिभाषित नहीं करता।

Advertisement

Advertisement