'कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं ये लोग?', फैन ने छुए Riyan Parag के पैर तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन लाइव मैच के दौरान ग्राउंड में रियान पराग के पैर छूता नज़र आया है।

IPL 2025 में बीते बुधवार, 26 मार्च को टूर्नामेंट का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां मेहमान टीम KKR ने बेहद आसानी से 8 विकेट और 15 बॉल रहते 152 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। इसी बीच लाइव मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जब रियान पराग (Riyan Parag) का एक फैन उनसे मिलने के लिए सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर सीधा मैदान के अंदर आ गया। गौरतलब है कि इस घटना पर अब सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। ये घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के दौरान 12वें ओवर में घटी। यहां रियान अपने कोटे का चौथा ओवर डालने आए थे जिसकी शुरुआत होती उससे पहले ही उनका एक फैन सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर सीधा मैदान के अंदर आ गया। इतना ही नहीं, उस फैन ने रियान के पैर भी छुए जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो। गौरतलब है कि आप नीचे इस घटना से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मीम भी नीचे देख सकते हो।
Also Read
Aura of Lord Riyan Parag pic.twitter.com/DgGE4HlA7i
— Kusha Sharma (@Kushacritic) March 27, 2025
Champions Trophy winning players who didn't get such gesture yet, watching a fan touching Riyan Parag's feet, despite Parag having zero achievements in cricket.#RRvsKKR pic.twitter.com/NIeZoRkykI
— (@refocus21) March 26, 2025
Riyan parag ke fan bhi hai kya #RRvsKKR pic.twitter.com/xET4TxVvfR
— (@printf_meme) March 26, 2025"Ye le 150 rupye, aaj ground me ghus ke mere pair chhuna hai tujhe"
— CricRaj (@Jaatp04) March 26, 2025
Riyan Parag PR Level #RRvsKKR pic.twitter.com/lMSvcYWeS1बात करें अगर इस मुकाबले में रियान पराग के प्रदर्शन की तो उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए 15 बॉल पर 3 छक्के जड़कर 25 रन बनाए और फिर इसके बाद 4 ओवर करते हुए बिना कोई सफलता हासिल किए 25 रन दिए। रियान पराग का बैट और बॉल से प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन वो कैप्टेंसी में बुरी तरह फ्लॉप हुए। आपको बता दें कि रियान ने अपने मुख्य गेंदबाज़ जैसे कि जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, वानिन्दु हसरंगा और तुषार देशपांडे से मिलाकर सिर्फ 8.3 ओवर ही करवाए। वहीं टीम की बैटिंग के दौरान उन्होंने हार्ड हिटर शिमरोन हेटमायर को 8वें नंबर पर बैटिंग दी। ये सब चीजे टीम की हार का बड़ा कारण बनी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि गुवाहाटी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल (33), यशस्वी जायसवाल (29) और रियान पराग (25) की पारियों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना पाई। इसके जवाब में केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक ने 61 बॉल पर 97 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 17.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके आसानी से 8 विकेट से मैच जीता। ये टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स की दूसरी हार है। वो अब तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाए हैं।