Advertisement

Live मैच में भिड़ी महिला क्रिकेटर, खुब हुई जुबानी जंग, देखें VIDEO

Sophie Ecclestone vs Shabnim Ismail: महिला वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।

Advertisement
Cricket Image for Live मैच में भिड़ी महिला क्रिकेटर, खुब हुई जुबानी जंग, देखें VIDEO
Cricket Image for Live मैच में भिड़ी महिला क्रिकेटर, खुब हुई जुबानी जंग, देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 31, 2022 • 03:48 PM

Women's World Cup 2022 में गुरुवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 137 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है, जिसके बाद अब टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। हालांकि सेमीफाइनल मैच के दौरान बैट और बॉल के अलावा Sophie Ecclestone और Shabnim Ismail के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 31, 2022 • 03:48 PM

दरअसल, इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बैटिंग करने का न्यौता दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 293 रन बनाए। इंग्लिश टीम की पारी की लास्ट बॉल पर शबनीम इस्माइल ने सोफी एक्लेस्टोन को बोल्ड किया, जिसके बाद सोफी पवेलियन लौटने के दौरान गेंदबाज़ से जुबानी जंग करती कैमरे में कैद हो गई।

Trending

मैदान पर शबनीम इस्माइल से भिड़ने के बाद ये इंग्लिश गेंदबाज़ ने साउथ अफ्रीकी टीम पर कहर बरपा दिया। सोपी ने गेंदबाज़ी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 6 प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी बीच उन्होंने शबनीम इस्माइल का भी शिकार किया और मुंह पर उंगली रखते हुए सेलिब्रेशन करती नज़र आई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हालांकि खुशी की बात यह है कि मैच के बाद इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने सारे गिले शिकवे भूला दिए और आपस में गले लगते एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। बात करें अगर मैच की तो 294 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 156 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ डैनी वाइट (129) ने बनाए।

ये भी पढ़े: LSG vs CSK- इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Advertisement

Advertisement