Women's World Cup 2022 में गुरुवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 137 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है, जिसके बाद अब टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। हालांकि सेमीफाइनल मैच के दौरान बैट और बॉल के अलावा Sophie Ecclestone और Shabnim Ismail के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बैटिंग करने का न्यौता दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 293 रन बनाए। इंग्लिश टीम की पारी की लास्ट बॉल पर शबनीम इस्माइल ने सोफी एक्लेस्टोन को बोल्ड किया, जिसके बाद सोफी पवेलियन लौटने के दौरान गेंदबाज़ से जुबानी जंग करती कैमरे में कैद हो गई।
मैदान पर शबनीम इस्माइल से भिड़ने के बाद ये इंग्लिश गेंदबाज़ ने साउथ अफ्रीकी टीम पर कहर बरपा दिया। सोपी ने गेंदबाज़ी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 6 प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी बीच उन्होंने शबनीम इस्माइल का भी शिकार किया और मुंह पर उंगली रखते हुए सेलिब्रेशन करती नज़र आई।