Sediqullah Atal की सेंचुरी का टूटा सपना! Steve Smith का बवाल कैच देख दंग रह गए फैंस; आप भी देखिए VID (Image Source: Google)
Steve Smith Catch VIDEO: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानी टीम के यंग बैटर सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने 85 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि इसी बीच वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने का सपना पूरा नहीं कर सके।
स्टीव स्मिथ ने पकड़ा गज़ब कैच
अफगानी टीम की इनिंग के 32वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने सेदिकुल्लाह अटल का विकेट चटकाया। आपको बता दें कि वो 6 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 85 रन जड़ चुके थे और एक छोर संभालकर आसानी से रन बना रहे थे। इसी बीच जॉनसन ने ऑफ स्टंप के बाहर एक फुलर गेंद करते हुए उन्हें फंसाया।