इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन का फैनबेस काफी शानदार है। संजू को फैंस बेहद पसंद करते हैं। तिरुवनंतपुरन में भी ऐसी ही देखने को मिला। दरअसल, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है, इसी बीच एयरपोर्ट पर संजू सैमसन के फैंस ने अपने लोकल हीरो के नाम के जमकर नारे लगाए।
सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टीम बस में बैठे नज़र आ रहे हैं। इस दौरान वह फैंस को लोकल बॉय संजू सैमसन की तस्वीर अपने फोन पर दिखाते हैं। फैंस संजू की तस्वीर देखकर खुशी से झूम उठते हैं और फिर संजू-संजू के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं संजू : विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन टी-20 वर्ल्ड के लिए इंडियन स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। बता दें कि हाल ही में संजू सैमसन ने यह माना था कि इस समय इंडियन टीम में जगह बना पाना काफी कठिन हो गया है। उनके अनुसार सिर्फ टीम में ही नहीं बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने के लिए काफी कॉम्पिटिशन बढ़ चुका है जो कि टीम के लिए काफी अच्छा है।
RR Admin since 2013:pic.twitter.com/Tvb1VwsAuD
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 26, 2022