Advertisement

एलिस पेरी को किस्मत से मिला धोखा, अमेलिया केर की बॉल पर ऐसे हो गईं रन आउट; देखें VIDEO 

एलिस पेरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने रन आउट होकर अपना विकेट खोया।

Advertisement
एलिस पेरी को किस्मत से मिला धोखा, अमेलिया केर की बॉल पर ऐसे हो गईं रन आउट; देखें VIDEO 
एलिस पेरी को किस्मत से मिला धोखा, अमेलिया केर की बॉल पर ऐसे हो गईं रन आउट; देखें VIDEO  (Ellyse Perry Unlucky Dismissal)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 22, 2024 • 04:37 PM

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला (AUS vs NZ 2nd T20) क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला Harrup Park, Mackay में खेला जा रहा जहां ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) को किस्मत से धोखा मिला और वो बदकिस्मती से रन आउट हो गईं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 22, 2024 • 04:37 PM

ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। एलिस पेरी 34 रन बनाकर मैदान पर टिकी हुई थी। वो बेहद आसानी से रन बना रही थीं और अब ऐसा लग रहा था मानो वो बड़े शॉट्स मारने को तैयार हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें अपनी किस्मत से धोखा मिली।

Trending

यहां अमेलिया केर ने ओवर की पांचवीं बॉल पेरी को सीधा स्टंप पर डिलीवर की। पेरी स्वीप शॉट मारकर चौका बटोरना चाहती थीं, लेकिन ऐसा कुछ ना हुआ। ये बॉल उनके जूते पर लगकर उछल गई और इसी बीच पेरी बॉल कहां गई ये समझ नहीं पाईं। वो अपनी क्रीज से बाहर निकल गई थी और इसका फायदा उठाते हुए विकेटकीपर ने बॉल लपककर सीधा स्टंप उड़ा दिये। इस तरह एलिस पेरी 33 बॉल पर 34 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठी। गौरतलब है कि अमेलिया केर ने न्यूजीलैंड के लिए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

इससे पहले दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिया हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने हीली (38) और एलिस पेरी (34) की पारियों के दम पर ऑल आउट होने से पहले 142 रन जोड़े। इस दौरान टीम के सात बल्लेबाज दो अंकों तक का स्कोर भी नहीं बना सके।

न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने बॉलिंग से जादू बिखेरा। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा ब्रुक हॉलिडे ने 2 विकेट और ईडन कार्सन, फ्रान जोनास और लेया ताहुह ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ऐसी हैं दोनों टीमें -

ऑस्ट्रेलिया - एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनेक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड - सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), ली ताहुहू, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।

Advertisement

Advertisement