Usama Mir Batting: अक्सर आपने क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज़ों को बड़े-बड़े छक्के लगाते देखा होगा, लेकिन पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाक टीम के एक गेंदबाज़ ने विपक्षी टीम के गेंदबाज़ को एक ओवर में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पांच छक्के और 1 चौका जड़कर सुर्खिया लूटी हैं। इस खिलाड़ी का नाम है उसामा मीर।
जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेलने वाले लेग-ब्रेक बॉलर उसामा मीर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के कारण सुर्खियों के केंद्र में आ चुके हैं। दरअसल, उसामा मीर ने पाकिस्तान में खेले जा रहे गानी रमजान टूर्नामेंट (Ghani Ramzan Trophy 2023) में यह कारनामा किया है। यह मैच गानी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट और कराची वारियर्स के बीच खेला गया था जिसमें उसामा ने गानी की तरफ से बल्लेबाज़ी करके सभी को अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की कला दिखाई।
उसामा मीर ने GIC की इनिंग के 16वें ओवर में इमरान नाम के गेंदबाज़ को अपना शिकार बनाया। यहां उसामा ने पहली चार गेंदों पर एक के बाद एक चार बड़े छक्के लगाए। पांचवीं गेंद पर उसामा के बैट से चौका निकला और आखिरी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाकर इमरान को छक्का जड़ दिया। इस तरह उन्होंने 1 ओवर से कुल 34 रन बटोरे।