एशिया कप का आगाज आज से होगा। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त रविवार को खेला जाएगा जिसके लिए दोनों ही टीमों ने जमकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम भी जमकर पसीना बहा रही है और इसी बीच अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली के बैट से निकला एक शॉर्ट खुब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, विराट ने प्रैक्टिस के दौरान रिवर्स स्वीप शॉर्ट खेला है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
जी हां, विराट कोहली के बैट से रिवर्स स्वीप शॉर्ट देखने को मिला है। वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर यह शॉर्ट आमतौर पर कई क्रिकेटर्स खेलते नज़र आते हैं, लेकिन विराट ने रिवर्स स्वीप अपने करियर में ज्यादा बार ट्राई नहीं किया है। बीते समय में विराट कोहली की फॉर्म बहुत अच्छी नहीं रही है, ऐसे में उनके बैट से निकला रिवर्स स्वीप फैंस को रोमांचित कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल विराट के शॉर्ट को देखकर जितना खुश फैंस हैं उतना ही प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाज़ यानि युजवेंद्र चहल हैरान थे। दरअसल, विराट ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान युजी की गेंद पर ही अपने अंदाज के विपरित रिवर्स स्वीप जड़ा जिसके बाद चहल हैरान नज़र आए थे। हालांकि इसके बाद विराट ने उन्हें ताली देते हुए अपने शॉर्ट को सेलिब्रेट किया।
Reverse sweep from Kohli making everyone smile @imVkohli #ViratKohli pic.twitter.com/A40m4a2vDS
— iᴍ_Aʀʏᴀɴ18 (@crickohli18) August 26, 2022