Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: विराट कोहली का रिवर्स स्वीप देखा क्या?, युजवेंद्र चहल के उड़ गए थे होश

विराट कोहली के पिटारे में अब रिवर्स स्वीप शॉर्ट भी नज़र आ रहा है। दरअसल, युजवेंद्र चहल के सामने प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट ने रिवर्स स्वीप जड़ा था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 27, 2022 • 11:40 AM
Cricket Image for VIDEO: विराट कोहली का रिवर्स स्वीप देखा क्या?, युजवेंद्र चहल के उड़ गए होश
Cricket Image for VIDEO: विराट कोहली का रिवर्स स्वीप देखा क्या?, युजवेंद्र चहल के उड़ गए होश (Virat Kohli Reverse Sweep )
Advertisement

एशिया कप का आगाज आज से होगा। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त रविवार को खेला जाएगा जिसके लिए दोनों ही टीमों ने जमकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम भी जमकर पसीना बहा रही है और इसी बीच अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली के बैट से निकला एक शॉर्ट खुब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, विराट ने प्रैक्टिस के दौरान रिवर्स स्वीप शॉर्ट खेला है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

जी हां, विराट कोहली के बैट से रिवर्स स्वीप शॉर्ट देखने को मिला है। वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर यह शॉर्ट आमतौर पर कई क्रिकेटर्स खेलते नज़र आते हैं, लेकिन विराट ने रिवर्स स्वीप अपने करियर में ज्यादा बार ट्राई नहीं किया है। बीते समय में विराट कोहली की फॉर्म बहुत अच्छी नहीं रही है, ऐसे में उनके बैट से निकला रिवर्स स्वीप फैंस को रोमांचित कर रहा है।

Trending


सोशल मीडिया पर वायरल विराट के शॉर्ट को देखकर जितना खुश फैंस हैं उतना ही प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाज़ यानि युजवेंद्र चहल हैरान थे। दरअसल, विराट ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान युजी की गेंद पर ही अपने अंदाज के विपरित रिवर्स स्वीप जड़ा जिसके बाद चहल हैरान नज़र आए थे। हालांकि इसके बाद विराट ने उन्हें ताली देते हुए अपने शॉर्ट को सेलिब्रेट किया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

गौरतलब है कि विराट कोहली ने साल 2019 में अपना आखिरी शतक लगाया था, जिसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी सेंचुरी नहीं जड़ सके हैं। वहीं एशिया कप से पहले विराट ने जिम्बाब्वे का टूर भी मिस किया था, ऐसे में विराट की फॉर्म पर एशिया कप से पहले क्वेश्चन मार्क लगा हु्आ है। हालांकि भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट इस टूर्नामेंट में खुब रन बनाए। 


Cricket Scorecard

Advertisement