VIDEO: रहाणे ने छोड़ा कैच तो कोहली ने किया माफ वहीं रहाणे की वाइफ की निकली हंसी.. ()
4 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की हालत बेहाल हो गई। एक तरफ जहां भारत की टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑल आउट हो गई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के गेंदबाजो पर लगाम कस दिया । VIDEO: कैसे नाथन लियोन ने विराट कोहली को जाल में फंसाकर किया भौच्चका
पहले दिन के खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और बिना कोई विकेट खोते हुए 40 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 23 और मैथ्यू रेंशाव ने 15 रन पर नॉट आउट हैं। दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में
आगे देखें वीडियो रहाणे ने छोड़ा कैच तो कोहली हुए खफा वहीं राहाणे की वाइफ की निकली हंसी..►