IPL 2024 में बीते रविवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया था जिसमें RCB ने विल जैक्स (Will Jacks) के शतक और विराट कोहली (Virat Kohli) की 70 रनों की पारी के दम पर महज़ 16 ओवर में 201 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। इस मैच के दौरान विराट कोहली मैदान पर काफी मस्ती करते नज़र आए और यहां उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर खूब दादागिरी भी दिखाई।
कंधा मारा और फिर दिखाई आंखें
जी हां, ऐसा ही हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के खिलाफ शुभमन गिल महज़ 19 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हो गए थे जिसके बाद विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उन्हें चिढ़ाते नज़र आए। इतना ही नहीं, जब विराट बैटिंग करने आए तब भी उन्होंने शुभमन गिल से खूब मज़े लिये।
I missed them so much pic.twitter.com/56oamAObuc
— sara (@elysianlightts) April 28, 2024