Advertisement

वावेल हिंड्स भारत दौरा रद्द होने के जिम्मेदार : मार्लोन सैमुएल्स

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मार्लोन सैमुएल्स ने भारत दौरा रद्द होने के लिए

Advertisement
Marlon Samuels
Marlon Samuels ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:30 PM

जमैका, 28 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मार्लोन सैमुएल्स ने भारत दौरा रद्द होने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ प्रमुख व सीईओ वावेल हिंड्स को जिम्मेदार ठहराया है । साथ ही कप्तान ब्रावो द्वारा उनके पिछले बयान पर कटाक्ष करने पर सफाई दी ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:30 PM

सैमुएल्स ने बीते एक हफ्ते में दूसरी बार भारत दौरे के संबंध में बयान देकर चर्चा का विषय बने हुए है । उन्होंने डब्ल्यूआईपीए प्रमुख और सीईओ पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वावेल ने स्थिति को बिगाड़ दिया । उन्होंने कहा कि अगर स्थिति पर गौर करें तो आप वावेल के कार्यों को स्वीकार करने के लिए बोर्ड को वास्तव में जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते । यहां वावेल मुख्य समस्या हैं । लेकिन याद रखिए कि मैं डब्ल्यूआईपीए का हिस्सा नहीं हूं।

Trending

इसके अलावा ब्रावो ने सैमुएल्स के भारत दौरा रद्द् करने वाली टीम की बैठक में शामिल होने की बात कही थी, इस संबंध में सैमुएल्स ने कहा कि मैंने भारत में हुई दो टीम बैठकों में भाग लिया और ब्रावो से कुछ सवाल पूछे । लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने इस पूरे प्रकरण से दूर होने का फैसला किया ।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement