सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को मिली 88 रनों की करारी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम पावरप्ले में ही मैच हार चुकी थी क्योंकि डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने 6 ओवरों में 77 रन बटोरते हुए मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया था। 220 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही दिल्ली की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही और 19 ओवरों में 131 रन ही बना सकी। उसकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 26 तथा शिमरोन हिटमायेर ने 16 रनों की पारी खेली। तुषार देशपांडे 20 रनों पर नाबाद लौटे।
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा तथा टी. नजटराजन को दो सफलता मिली।
मैच के बाद अय्यर ने कहा, "निश्चित तौर पर हमारे लिए यह बड़ी हार है। हमें अंकों की जरूरत है और वह हमें मिल नहीं रहे हैं। हमारे पास अभी दो मैच हैं और हमें एक मैच जीतना है। यह बहुत अहम है। हम इस क्षण का बीते तीन मैचों से इंतजार कर रहे हैं। लगातार हार निराशाजनक है लेकिन हम जोरदार वापसी करेंगे। हम प्रेरित हैं और इस हार के बाद अधिक प्रेरित हुए हैं। वैसे इस मैच की बात करूं तो यह मैच तो हम पावरप्ले में ही हार गए थे। हमें भी ऐसा ही कुछ करने की जरूरत थी लेकिन हम नहीं कर सके।"