Advertisement

वेस्टइंडी क्रिकेट में होगा सुधार क्योंकि चयनकर्ता बना ये महान वेस्टइंडीज खिलाड़ी

जॉर्जटाउन (गुयाना), 16 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ट्राविस डॉवलिन को वेस्टइंडी क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की चयन समिति के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड की ओर से जारी

Advertisement
वेस्टइंडी क्रिकेट में होगा सुधार क्योंकि चयनकर्तान के रूप में आया ये महान व
वेस्टइंडी क्रिकेट में होगा सुधार क्योंकि चयनकर्तान के रूप में आया ये महान व ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2016 • 12:52 AM

जॉर्जटाउन (गुयाना), 16 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ट्राविस डॉवलिन को वेस्टइंडी क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की चयन समिति के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि डॉवलिन ने 1997 से 2011 के बीच गुयाना का प्रतिनिधित्व किया था और वह नए चयनकर्ता के रूप में अपना कार्यभार एक जनवरी को संभालेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2016 • 12:52 AM

बेहद खूबसूरत है क्रिकेटर विनय कुमार की वाइफ ऋचा कुमार, जरूर देखें


इस चयन समिति में डॉवलिन के साथ कोर्टनी ब्राउन, एल्डिन बॅप्टिस्ट और लॉकहार्ट सेबेस्टियन शामिल हैं।  डॉवलिन अपने क्रिकेट करियर के दौरान 2009 में गुयाना के कप्तान भी रहे। उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में 30.7 की औसत से 4,013 रन बनाए। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर एक साल का था, जिसमें उन्होंने छह टेस्ट मैच, 11 एकदिवसीय मैच और दो टी-20 मैच खेले। 

Trending

पांचवें टेस्ट मैच में इस बड़े बल्लेबाज को टीम इंडिया में मिली जगह, यह खिलाड़ी हुआ बाहर


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने कम सयम में उन्होंने एकदिवसीय मैचों में एक शतक लगाया और तीन अर्धशतक जड़े। बोर्ड और वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों में चल रही खटपट के बीच डॉवलिन की नियुक्ति की गई है।  पिछले तीन साल से वह क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विश्लेषक की भूमिका निभा रहे थे। 

इन बल्लेबाजो को अपने से बेस्ट समझते हैं विराट कोहली, खुद कोहली ने किया खुलासा

Advertisement

TAGS
Advertisement