Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे Blitzpools प्रीव्यू, फैंटेसी इलेवन टिप्स और पिच रिपोर्ट

वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबलें में 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, तीसरा टी-20 मुकाबला: Match Details दिनांक - 14 मार्च, 2021 समय - शाम 7:00

Shubham Shah
By Shubham Shah March 13, 2021 • 15:52 PM
Cricket Image for West Indies vs Sri Lanka 3rd ODI Blitzpools Prediction, Fantasy XI Tips & Pitch Re
Cricket Image for West Indies vs Sri Lanka 3rd ODI Blitzpools Prediction, Fantasy XI Tips & Pitch Re (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबलें में 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, तीसरा टी-20 मुकाबला: Match Details

Trending


  • दिनांक - 14 मार्च, 2021
  • समय - शाम 7:00 बजे
  • स्थान - सर विवियन रिचर्डस स्टेडिमय, एंटीगुआ

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे मैच प्रिव्यू

वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर एविन लुईस और साई होप ने दूसरे वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को मुकाबलें में एक आसान जीत की ओर ले गए। निकोलस पूरन ने भी मैच को बेहतरीन तरीके से खत्म किया। वेस्टइंडीज ने पहले ही श्रीलंका पर 2-0 से बढ़त बना रखी है और उनकी कोशिश होगी की वो सीरीज में मेहमानों को क्लीन स्वीप करें।

अगले मैच में हो सके तो फेबियन एलन की जगह काइल मेयर्स टीम में आ सकते हैं। इसके आलावा टीम के स्पिनर जेसन मोहम्मद से एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद होगी। 

श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात करें तो दनुष्का गुणाथिलाका और दिनेश चंडीमल के अलावा कोई और बल्लेबाज टीम के लिए खेल नहीं पा रहा है। एशेन बंडारा सीरीज में थोड़े प्रभावी दिख रहे हैं और उनकी कोशिश होगी की टीम के लिए मैच विजेता साबित हो।

वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो रहे हैं। तीसरे वनडे में अगर लंका को वापसी करनी है तो हसरंगा को गेंद औऱ बल्ले से धमाल मचाना होगा। लक्षण सदाकन से भी टीम को अच्छा करने की उम्मीद होगी।

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका Head To Head

  • कुल - 63
  • वेस्टइंडीज - 30
  • श्रीलंका - 30
  • नो रिजल्ट - 3

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे मुकाबला टीम न्यूज:

दोनों टीमों में किसी भी खिलाड़ी को चोट को लेकर कोई समस्या नहीं है।

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे संभावित प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज - एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, जेसन मोहम्मद, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन / काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, अकाल होसिन।

श्रीलंका - दनुष्का गुणाथिलाका, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो / दासुन शनाका, एशेन बंडारा, थिसारा परेरा, वानिन्दु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, लक्षण संदकन, नुवान प्रदीप।

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे Blitzpools फैंटेसी इलेवन:

विकेटकीपर - एस होप (कप्तान), डी चांडीमल, एन पूरन
बल्लेबाज - ई लुईस, डी गुणाथिलाका, ए बंदर, के पोलार्ड
ऑलराउंडर - डब्ल्यू हसरंगा (उप-कप्तान)
गेंदबाज - एल संदाकन, ए जोसेफ, एन प्रदीप


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement