Advertisement

रवींद्र जडेजा के लिए धड़का था इस महिला क्रिकेटर का दिल, ट्विटर पर हुई थी प्यार भरी बातें

मई 22, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): सितारे जब शिखर पर होते हैं तब उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही होती है। उनके चाहने वालों की फेहरिस्त में कई बार तो बड़े खास लोग भी शूमार हो जाते हैं।

Advertisement
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2017 • 05:29 PM

मई 22, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): सितारे जब शिखर पर होते हैं तब उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही होती है। उनके चाहने वालों की फेहरिस्त में कई बार तो बड़े खास लोग भी शूमार हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल हुआ था साल 2014 के विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ जब इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर का दिल उनके लिए धड़कने लगा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2017 • 05:29 PM
 

Trending

सारा पर जडेजा के प्यार का बुखार कुछ इस कदर सवार हो चुका था कि उन्होंने एक के बाद एक 12 ट्वीट दाग दिए थे। हालांकि जडेजा ट्विटर पर सार को फॉलो नहीं करते थे लेकिन दोनों के बीच किसी तरह से बातचीत शुरू हो गई थी जिसका जवाब सारा ने टवीट के जरिए देना शुरू कर दिया था। जडेजा के हर सवाल का जवाब सारा ट्वीट के जरिए दे रही थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

 

 

इस वाक्या पर जैसी ही फैंस की निगाह पड़ी, ये ट्विट्स तेजी से ट्विटर पर वायरल हो गए। मीडिया में इसे लेकर दो तरह की खबरें जोर-शोर से चल रही थी। एक तरफ ये कहा जा रहा था कि सारा रवींद्र जडेजा की फैन है और इसी वजह से फ्लर्ट करने का प्रैंक खेल रहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं जडेजा ने ही पहले सारा को मैसेज तो नहीं किया था। जिसका जवाब देने के लिए सारा ने एक के बाद एक 12 ट्विट्स दाग दिए।

 

आपको बता दे सारा ने अंतिम के कुछ ट्विट्स में जडेजा से मुलाकात को लेकर भी बातें कही थी। ट्विट्स का सिलसिला शुरू होते ही जो मैसेज सारा ने सबसे पहले भेजा वो था कि आज रात मैं और तुम? अगले ट्विट में सारा ने लिखा अच्छा कल सुबह 10 बजे पूल पर। इसके बाद इन ट्विट्स को हजारों लोगों ने रिट्विट करना शुरू कर दिया और इस प्रकार से यह तेजी से ट्विटर पर वायरल हो गया। जडेजा ने हालांकि इसपर किसी भी तरह की कोई सफाई नहीं दी थी।

 

गौरतलब है कि सारा इंग्लैंड की वुमेन्स क्रिकेट टीम की विकेटकीपर और टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज है। उन्होंने अब तक 101 वनडे मैच खेलते हुए 3261 रन बनाए हैं। वहीं 81 टी-20 मैचों में 2054 और 8 टेस्ट मैचों में 266 रन बनाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement