Advertisement

जब मोहम्मद शमी ने कोहली की फील्डिंग का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

21 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 246 रन से इंग्लैंड को हरा दिया। कोहली ने जीत के बाद भारतीय बल्लेबाजों को बराई की। कोहली ने खोला राज, अश्विन नहीं इस वजह से भारत

Advertisement
जब मोहम्मद शमी ने कोहली की फील्डिंग का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो
जब मोहम्मद शमी ने कोहली की फील्डिंग का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 21, 2016 • 10:04 PM

21 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 246 रन से इंग्लैंड को हरा दिया। कोहली ने जीत के बाद भारतीय बल्लेबाजों को बराई की। कोहली ने खोला राज, अश्विन नहीं इस वजह से भारत को मिली जीत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 21, 2016 • 10:04 PM

आपको बता दें कि कोहली ने इस टेस्ट मैच में कुल 248 रन बनाए। इस शानदार बल्लेबाजी के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके साथ- साथ भारत की स्पिन गेंदबाजी भी कमाल की रही और अश्विन समेत जयंत यादव ने इंग्लैंड के दूसरी पारी में 8 विकेट आपस में बांटे। भारत से हार के बाद बौखलाया पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर, भारत के स्पिन गेंदबाजों को कहा चीटर

Trending

इस दौरान भारत के खिलाड़ियों ने कमाल की फील्डिंग का मुजाएरा पेश की। लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में 89वें ओवर में कोहली के साथ बीच मैदान पर ऐसा हुआ जिसका मोहम्मद शमी ने खुब लुत्फ उठाया। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को

हुआ ये कि इंग्लैंड बल्लेबाज जो रूट ने मोहम्मद शमी की एक गेंद को कवर में खेला जहां कप्तान कोहली ने ड्राइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया। लेकिन गेंद को फील्ड करने के क्रम में कोहली थोड़ा लड़खड़ा गए और बेहद ही अजीब ढ़ंग से मैदान पर गिरे। ऐसा होते ही कोहली खुद पर हंसने लगे और ये देख गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। मोहम्मद शमी की हंसी को देखकर ऐसा लग रहा था कि कोहली की फील्डिंग देखकर शमी उनका मजाक बना रहे हों। कोहली का दिखा नया अंदाज, पहली बार की ऐसी कमेंट्री की दंग रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

आपको बता दें कि भारत की शानदार जीत में मोहम्मद शमी का भी बराबर का हाथ रहा है। पांचवें दिन मोहम्मद शमी ने जो रूट जैसे बल्लेबाज को आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित की थी। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

यहां देखिए जब मोहम्मद शमी ने कोहली की फील्डिंग का मनाया मजाक..

 
Ha Ha K S by navya-reddy

Advertisement

TAGS
Advertisement