22 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत के महान बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ ने अपने लाइफ में घटी एक बड़ी घटना का खुलासा किया है। एक टॉक शो जिसका संचालन जाने माने कॉमेडियन विक्रम साठ्ये करते हैं उस शो में द्रविड़ ने कहा है कि एक बार एक महिला फैन्स उनके घर आ गई थी और मेरे घर से जाने का नाम ही नहीं ले रही थी। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
द्रविड़ ने शो में एक क्रेजी महिला फैन्स के बारे में बताया कि मैं एक बेहद ही थकाउ दौरे से घर लौटा था। सूबह – सूबह घर पहुंचने के बाद मैं सीधे सोने चला गया। पूरे दिन मैं सोया रहा और जब मैं शाम को उठा तो मेरी मां ने मुझसे आकर कहा कि तुम्हारी एक महिला फैन्स तुम्हारा इंतजार कर रही है। मेरी मां ने कहा कि वो लड़की हैदराबाद शहर से है और तुम्हारा लगभग 1 घंटे से इंतजार कर रही है। विराट कोहली ने रचा इतिहास, अजहर समेत सचिन के पछाड़ा
इतना जानकर मैं सीधे उस लड़की के पास गया और बात – चीत करने लगा। लेकिन सबसे मुश्किल वक्त तब आया जब वो लड़की मेरे घर से जाने का नाम ही नहीं ले रही थी। लड़की ने मुझसे कहा कि वो मेरे साथ रहने आई है। इतना ही नहीं उस लड़की ने कहा कि मैं आपके साथ रहने के लिए अपने घर को छोड़ कर आई हूं।