Advertisement

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) जब भारत की टीम दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन साल 2011 में बना था तो उस मैच में कप्तान धोनी ने युवराज सिंह से पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस पल में

Advertisement
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्ल
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्ल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 04, 2016 • 07:29 PM

4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) जब भारत की टीम दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन साल 2011 में बना था तो उस मैच में कप्तान धोनी ने युवराज सिंह से पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस पल में क्रिकेट फैन्स को काफी झटका लगा था कि युवराज सिंह के बदले कैसे धोनी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 04, 2016 • 07:29 PM

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

हालांकि धोनी ने फाइनल में जो कमाल किया था वो आड इतिहास और अमर गाथा में तब्दील हो चुका। अब जब धोनी की बायोपिक फिल्मी पर्दे पर है तो उस घटना के बारे में फिल्म के माध्यम से खुलासा  हुआ है।

Trending

बड़ा फैसला, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज हो सकती है रद्द

फिल्म में दिखाया गया है कि जब भारत की टीम सचिन का विकेट खोकर मुसिबत में थी और 19 वें ओवर तक मैदान पर गंभीर  और कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।

19वें ओवर में मुरलीधरन को गेंद थमाई जाती है। इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में धोनी उस समय भारतीय टीम के कोच रहे गैरी क्रिस्टन से बात करते हुए ये कहते हैं कि , गैरी इसके बाद यदि कोई विकेट गिरता है तो मैं बल्लेबाजी करने जाउंगा। इसके जबाव में क्रिस्टन धोनी को कहते हैं कि पहले से ही युवराज सिंह पैड पहन कर तैयार हैं। लेकिन धोनी ने कोच को समझाते हुए कहते हैं कि इस समय मुरलीधरन गेंदबाजी कर रहा है ऐसे में मेरा मैदान पर उतरना सही रहेगा। आप युवराज को जाकर ये बात कह दें..

तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर के खेलने पर मंडराया संकट, टीम में बुलाया गया धवन की जगह इस खिलाड़ी को

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2011 में धोनी फाइनल से पहले 8 मैचों में कुल 150 रन ही बना पाए थे। लेकिन कहते हैं जब किस्मत को कोई नई कहानी लिखनी होती है तो समय खुद व खुद बदल जाता है। धोनी के साथ भी फाइनल में ऐसा ही हुआ और इस कप्तान ने 79 गेंद पर 91 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप जीती दी। धोनी ने छ्क्का जमाकर भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

धोनी पर बनी इस फिल्म में इन सभी बातों का खुलासा किया गया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement