इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के बीच बीते शुक्रवार, 2 जुलाई को कोलंबो में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत के लिए सात खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की। इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल (Shubman Gill) भी शामिल थे, ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिरी एक बैटर ने 6 बॉलर्स होने के बावजूद क्यों गेंदबाज़ी की। आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह सामने आ चुकी है।
दरअसल, गौतम गंभीर इंडियन टीम के नए हेड कोच बन चुके हैं और अब वो ये चाहते हैं कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाज़ थोड़ी बहुत बॉलिंग भी करें ताकि मुश्किल समय में टीम के पास कुछ अतिरिक्त विकल्प मौजूद हो। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) ने इस पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, 'आप सभी ने टी20 सीरीज में देखा होगा कि रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी में योगदान किया था और मैच भी जिताया था। ऐसे ही आज शुभमन गिल को मौका दिया गया था। आने वाले दिनों में ये एक ऑलराउंडर का गेम होने वाला है, लेकिन टॉप 4-5 खिलाड़ियों में से कोई बॉलिंग कर पाता है तो ये हमेशा टीम के लिए मददगार होता है।'