Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सर लोग आपको GOAT क्यों कहते हैं?', विराट कोहली ने दिया जवाब

विराट कोहली फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। विराट कोहली से सवाल पूछा गया कि लोग आपको GOAT क्यों कहते हैं? जिसपर किंग कोहली का रिएक्शन देखने लायक था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 08, 2022 • 17:11 PM
Cricket Image for 'सर लोग आपको GOAT क्यों कहते हैं?', विराट कोहली ने दिया जवाब
Cricket Image for 'सर लोग आपको GOAT क्यों कहते हैं?', विराट कोहली ने दिया जवाब (virat kohli GOAT)
Advertisement

विराट कोहली (virat kohli) क्रिकेट के वो दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनका नाम तब तक रहेगा जब तक क्रिकेट पृ्थ्वी पर जीवित रहेगा। वनडे हो टेस्ट हो फिर टी-20 विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बल्ले से आग उगली और रनों का अंबार लगाया। विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं। विराट कोहली को उनके कारनामों के लिए क्रिकेट के मैदान पर GOAT कहते हैं।

क्या होता है गोट का मतलब: GOAT का मतलब- Greatest Of All Time होता है। विराट कोहली के लिए ये शब्द पूरी तरह से फिट भी बैठता है। विराट कोहली से एक इंटरव्यू के दौरान इसी से रिलेटेड सवाल पूछा गया था जिसपर कोहली का रिएक्शन देखते बनता था। पत्रकार ने किंग कोहली से सवाल पूछते हुए कहा, 'सर लोग आपको GOAT क्यों कहते हैं?'

Trending


देखने लायक था विराट कोहली का रिएक्शन: विराट कोहली ने इस सवाल को सुना और फिर मुस्कुरा दिया। विराट कोहली का ये रिएक्शन प्योर गोल्ड था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। वहीं अगर विराट कोहली की हालिया फॉर्म की बात करें तो किंग कोहली फिलहाल अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो अपने देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा हैं मशहूर, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

लगभग 3 साल से है विराट का बल्ला खामोश: विराट कोहली लगभग 3 साल से क्रिकेट के मैदान पर शतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं वनडे, टी-20 और टेस्ट सभी में विराट का बल्ला खामोश है। विराट कोहली टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं गए थे। उम्मीद है कि किंग कोहली एशिया कप के दौरान टीम इंडिया में वापसी करेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement