Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs NZ 3rd T20 Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

WI vs NZ 3rd T20: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार (15 अगस्त) को खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 13, 2022 • 14:37 PM
Cricket Image for WI vs NZ 3rd T20 Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपन
Cricket Image for WI vs NZ 3rd T20 Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपन (WI vs NZ 3rd Fantasy Team)
Advertisement

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला किंग्सटन में खेला जाएगा। बता दें कि कीवी टीम सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है।

WI vs NZ: मैच से जुड़ी जानकारी

Trending


दिन – सोमवार, 15 अगस्त, 2022
समय – रात 12: 00 बजे (15 अगस्त)
जगह – सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका

WI vs NZ: Match Preview

न्यूजीलैंड के लिए सीरीज के दूसरे मैच में ग्लेन फिलिप्स टीम के हीरो बनकर सामने आए। फिलिप्स ने 41 बॉल पर 76 रन जड़े। वहीं डेरिल मिचेल(48) और डेवॉन कॉनवे(42) ने भी टीम के लिए अच्छा योगदान किया। हालांकि इसी बीच कप्तान केन विलियमसन महज़ 4 रन बनाकर पेविलनय लौट गए।

कीवी टीम के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 216 रनों के टारगेट को बचाते हुए मेजबान वेस्टइंडीज को 125 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। इस मुकाबले में मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने अपने कोटे के चार ओवर में महज़ 15 रन खर्चते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं ईश सोढ़ी और टिम साउथी ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।

कैरेबियाई टीम के बल्लेबाज़ एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करने आए ओबेड मैककॉय ने बनाए. मैककाय ने 15 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन टीम के स्कोर में जोड़े। वहीं उनके अलावा रोवमैन पॉवेल के नाम 21 और रोमारियो शेफर्ड ने18 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी की बात करें तो ओबेड मैककॉय ने कीवी टीम के 3 विकेट चटकाए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 10 का रहा। ओडियन स्मिथ और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। टीम के चार गेंदबाज़ों ने 10 या उससे ज्यादा की इकोनॉमी से रन लूटाए।

WI vs NZ : Match Prediction

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अब तक दोनों ही मुकाबले बेहद ही आसानी से जीते हैं। कीवी टीम लय में नज़र आ रही है, ऐसे में वहीं तीसरे मैच में जीत की फेवरेट होगी। 

WI vs NZ Head-to-Head

कुल – 18
वेस्टइंडीज – 03
न्यूजीलैंड– 10
टाई– 03
बेनतीजा– 02

WI vs NZ Team News

दोनों ही टीमों की तरफ से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे सामने नहीं आई है।

WI vs NZ Probable Playing XI

वेस्टइंडीज - काइल मेयर्स, शरमाई ब्रुक्स, निकोलस पूरन(कप्तान), डेवॉन थॉमस(विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारिया शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर, ओबेड मैककॉय

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेवॉन कॉनवे(विकेटकीपर), केन विलियमसन(कप्तान), ग्लेन फिलिप्स. डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

WI vs NZ Fantasy XI

विकेटकीपर - डेवॉन कॉनवे
बल्लेबाज - मार्टिन गप्टिल, ब्रैंडन किंग, ग्लेन फिलिप्स, काइल मेयर्स 
ऑलराउंडर - डेरेल मिचेल, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज़ - ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, मिचेल ब्रेसवेल


Cricket Scorecard

Advertisement