Advertisement

क्या 31 साल के राहुल त्रिपाठी विराट कोहली को कर देंगे रिप्लेस? नंबर-3 पोजिशन के लिए है लड़ाई

31 साल के राहुल त्रिपाठी ने अब तक भारत के लिए 5 टी20 मैच में 19.4 की औसत से 97 रन बनाए हैं। राहुल त्रिपाठी टी20 क्रिकेट में विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर खेलते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Will Rahul Tripathi Replace Virat Kohli At Number 3 In T20
Cricket Image for Will Rahul Tripathi Replace Virat Kohli At Number 3 In T20 (Rahul Tripathi)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 02, 2023 • 04:23 PM

Rahul Tripathi: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को जल्द ही टीम इंडिया (टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में) का पर्मानेंट कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड को ध्यान में रखकर युवा खिलाड़ियों को टीम में मौके दे भी रहे हैं। हार्दिक पांड्या का भरोसा 31 साल के राहुल त्रिपाठी पर काफी है। श्रीलंका के खिलाफ 16 गेंदों पर 35 रनों की इंटेट पारी खेलकर राहुल त्रिपाठी ने कप्तान हार्दिक पांड्या का भरोसा जीता था यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टी20 मैच में राहुल त्रिपाठी को नंबर 3 पर बैटिंग करने का मौका मिला।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 02, 2023 • 04:23 PM

राहुल त्रिपाठी जिस नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं उस नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि जब विराट कोहली की टीम में वापसी होगी फिर राहुल त्रिपाठी का क्या होगा? क्या हार्दिक पांड्या राहुल त्रिपाठी को टीम से ड्रॉप कर देंगे?

Trending

इन सब सवालों का जवाब भविष्य की गहराईयों में छिपा है। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों से आगे युवा टीम बनाने पर फोकस कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली से टी20 क्रिकेट में आगे बढ़ चुका है। खबर ये भी है कि जल्द ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट से हो सकते हैं रिटायर, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर

ऐसे में हो ना हो इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि राहुल त्रिपाठी को आने वाले टाइम में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा मौका मिलेगा। हालांकि, राहुल त्रिपाठी को इन मौकों को भुनाना बेहद जरूरी है। राहुल त्रिपाठी को जल्द से जल्द नंबर 3 पर बड़ी पारी खेलकर खुदको टीम में स्थापित करना ही होगा। अब तक राहुल त्रिपाठी ने 5 टी20 मैच में 19.4 की औसत से महज 97 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140.8 की रही है।

Advertisement

Advertisement