आईपीएल 2025 में शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए 26वें मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की तूफानी शुरुआत की बदौलत 6 विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात की शुरुआत बेहद शानदार रही। शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। हालांकि मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और टीम 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। रदरफोर्ड ने 22 रन जोड़े। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार आगाज किया। पावरप्ले में टीम ने बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए। हालांकि कप्तान ऋषभ पंत (21) को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर GT को पहली सफलता दिलाई। एडेन मार्करम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।