आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अर्धशतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। ये भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में 8वीं जीत है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का खाता खुलना बाकी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवरों में 191 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 7 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहममद रिजवान ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 82 (103) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
वहीं इमाम-उल-हक ने 38 गेंद में 6 चौको की मदद से 36 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को मिले। पाकिस्तान का एक समय स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था, लेकिन टीम ने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन के अंदर खो दिए।