वर्ल्ड कप 2023 शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से हो रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में मेगा टूर्नामेंट के लिए पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स अपनी-पसंदीदा टीमों के बारे में बता रहे है। ऐसे में अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान भी प्रबल दावेदार होगा।
अख्तर ने कहा कि, "वर्ल्ड कप में भारत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए, पाकिस्तान अंडरडॉग रहेगा। जब ये दोनों आमने-सामने होंगे तो कोई भी वर्ल्ड कप के बारे में बात नहीं करेगा, यह सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान होने वाला है। मेरा मानना है कि यह पिछले 50-60 वर्षों के सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड कपों में से एक होने जा रहा है। यह अब तक का सबसे शानदार वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। मैं चाहता हूं कि भारत इस वर्ल्ड कप का पूरा फायदा उठाए। हालांकि पाकिस्तान अंडरडॉग रहेगा और पाकिस्तान अपने तीन तेज गेंदबाजों के साथ-साथ मध्यम तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान भी प्रबल दावेदार होगा।"
पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 वनडे मैच खेले है और 4.77 के इकॉनमी रेट की मदद से 247 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट हासिल करना रहा है।