Advertisement

World Cup 2023: इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान भी होगा प्रबल दावेदार

वर्ल्ड कप 2023 शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से हो रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Advertisement
World Cup 2023: इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान भी होगा प्रबल दावेदार
World Cup 2023: इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान भी होगा प्रबल दावेदार (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 07, 2023 • 07:52 PM

वर्ल्ड कप 2023 शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से हो रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में मेगा टूर्नामेंट के लिए पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स अपनी-पसंदीदा टीमों के बारे में बता रहे है। ऐसे में अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान भी प्रबल दावेदार होगा। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 07, 2023 • 07:52 PM

अख्तर ने कहा कि, "वर्ल्ड कप में भारत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए, पाकिस्तान अंडरडॉग रहेगा। जब ये दोनों आमने-सामने होंगे तो कोई भी वर्ल्ड कप के बारे में बात नहीं करेगा, यह सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान होने वाला है। मेरा मानना ​​है कि यह पिछले 50-60 वर्षों के सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड कपों में से एक होने जा रहा है। यह अब तक का सबसे शानदार वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। मैं चाहता हूं कि भारत इस वर्ल्ड कप का पूरा फायदा उठाए। हालांकि पाकिस्तान अंडरडॉग रहेगा और पाकिस्तान अपने तीन तेज गेंदबाजों के साथ-साथ मध्यम तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान भी प्रबल दावेदार होगा।" 

Trending

पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 वनडे मैच खेले है और 4.77 के इकॉनमी रेट की मदद से 247 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट हासिल करना रहा है। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर और मोहम्मद वसीम जूनियर।

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स। 

Advertisement

Advertisement