Advertisement

WPL 2023 में आरसीबी के लिए विदेशी सितारों का परफॉर्म न करना सबसे बड़ी चिंता: पार्थिव पटेल

नयी दिल्ली, 8 मार्च महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए खासा महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमें अंक तालिका में अपने नाम के आगे अंक

Advertisement
WPL 2023: Overseas stars not performing for RCB is their biggest concern, says Parthiv Patel
WPL 2023: Overseas stars not performing for RCB is their biggest concern, says Parthiv Patel (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Mar 08, 2023 • 01:34 PM

नयी दिल्ली, 8 मार्च महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए खासा महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमें अंक तालिका में अपने नाम के आगे अंक जोड़ना चाहती हैं।बेंगलुरु के विदेशी सितारे एलिस पैरी, हीथर नाईट, सोफी डिवाइन और मेगन शट प्रतियोगिता में अब तक मैच विजयी प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं जिसके लिए भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि यह स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है।

IANS News
By IANS News
March 08, 2023 • 01:34 PM

पटेल ने स्पोर्ट्स 18 और जियोसिनेमा द्वारा प्रायोजित वर्चुअल बातचीत में आईएनएस के सवाल के जवाब में कहा, आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि उसके विदेशी सितारे परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भारी निवेश किया है। एक और बात ,जो कोई अच्छी शुरूआत करता है उसे बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करना चाहिए जिसकी कमी आरसीबी शिविर को खल रही है।

Trending

सोशल मीडिया पर आरसीबी की महिला टीम की पुरुष महिला टीम से तुलना की जा रही है लेकिन एक इकाई के रूप में परफॉर्म नहीं कर पा रही है। पटेल का मानना है कि टीम के पास दो हार से वापसी करने का दम है।

पटेल ने कहा, यदि आप टीम के अंदर नामों को देखें तो वे वापसी कर सकते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वे टूर्नामेंट में किसी चरण में वापसी करेंगे। हमने यह पुरुष आईपीएल में देखा है जहां कुछ टीमें अच्छी शुरूआत नहीं करती हैं लेकिन वे आगे चलकर खिताब जीत जाती हैं और आरसीबी में यह क्षमता है।

 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

Advertisement

Advertisement