Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिद्दिमान साहा ने की खास अपील, कहा- मेरी कोरोना रिपोर्ट को लेकर अफवाहें ना फैलांए

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शुक्रवार को लोगों से उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने को लेकर अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह किया है। साहा ने कहा कि उनकी एक रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।...

Advertisement
Cricket Image for  Wriddhiman Saha Made A Special Appeal To The People
Cricket Image for Wriddhiman Saha Made A Special Appeal To The People (Wriddhiman Saha (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
May 15, 2021 • 10:26 AM

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शुक्रवार को लोगों से उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने को लेकर अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह किया है।

IANS News
By IANS News
May 15, 2021 • 10:26 AM

साहा ने कहा कि उनकी एक रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसी खबर आई थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज साहा की रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई है।

Trending

साहा दिल्ली में क्वारंटीन में रहे हैं और पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। साहा ने ट्वीट कर कहा, "मेरा क्वारंटीन पीरियड अभी खत्म नहीं हुआ है। रूटीन चेकअप के तौर पर दो टेस्ट हुए हैं जिसमें से एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव आया है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और सभी से अपील करता हूं मेरी कोरोना रिपोर्ट को लेकर कोई अफवाह नहीं फैलाएं।"

गत चार मई को हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से पहले साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी दिन आईपीएल 2021 के सीजन को स्थगित कर दिया गया था।

साहा ने आनंदबाजार पत्रिका से कहा, "मई के पहले दिन अभ्यास के बाद मुझे थकान महूसस हो रही थी। मुझे जुखाम लग रहा था। मैंने उसी दिन डॉक्टर को बताया।"

उन्होंने कहा, "उसी दिन कोरोना टेस्ट कराया गया। अगले दिन रिपोर्ट नेगेटिव आई। दूसरे दिन फिर से टेस्ट किया गया और फिर रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन इसके बाद भी बुखार के कारण मुझे सबके साथ शामिल नहीं किया गया। तीसरे दिन के टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।"

Advertisement

Advertisement