इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल सोमवार (29 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे सीएसके ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने विजेता का टाइटल जीता है, वहीं दूसरी तरफ अब फैंस यह जानना चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले जैसे बाकी अवॉर्ड किस खिलाड़ी या किस टीम ने अपने नाम करे। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन सभी के जवाब देने वाले हैं।
शुभमन गिल चमके
गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। गिल ने सीजन में 890 रन बनाकर ना सिर्फ ऑरेंज कैप जीती, बल्कि वह टूर्नामेंट के दौरान मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और सबसे ज्यादा चौके मारने वाले खिलाड़ी भी बने। गिल ने आईपीएल 2023 में कुल 85 चौके ठोके।