भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा मैदान पर लंबे समय से संघर्ष करते नज़र आए हैं। टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने साल 2020 से 29.69 की निराशाजनक औसत से 52 पारियों (28 टेस्ट) में केवल एक शतक बनाया है। दिसंबर 2022 में चटगांव टेस्ट में उनके 90 और नाबाद 102 के स्कोर को हटा दें तो उनका औसत और गिरकर 26.31 हो जाएगा। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने सिर्फ संघर्ष करते दिखे। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस करके टेस्ट टीम की नई दीवार बन सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल चेतेश्वर पुजारा की जगह टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हाल ही में WTC फाइनल में जायसवाल को बतौर स्टैंडबॉय प्लेयर टीम में शामिल किया गया था। इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर जायसवाल को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।